ऊना/ सुशील पंडित: बंगाणा ब्लॉक की ग्राम पंचायत रायपुर मैदान में हर घर दस्तक अभियान की शुरुआत हुई जिसकी अध्यक्षता बीएमओ बंगाणा नरेश कुमार ने की उन्होंने इस अभियान की शुरुआत करते हुए कहा की जिला प्रशासन ने जो नशा मुक्त ऊना अभियान चलाया है बो बहुत ही सराहनीय है सारा प्रशासन इस अभियान में शामिल हो रहा है और इस अभियान को सफल बनाने के लिए दृढ़ संकल्प है पूरे ब्लॉक के सभी स्वास्थ्य कर्मचारी आने वाले समय मे नशे से बीमार मरीजों के उपचार का पूरा प्रबंध कर रहा है किसी ने भी नशे से सबंधित जानकारी या इलाज करवाना है तो वो हमारे नशा मुक्त ऊना अभियान के हेल्पलाइन नम्बर 9418064444 पर कॉल करके जानकारी प्रात कर सकता है हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा एक एप drug free app बनाया गया है जो नशे से सबंधित कोई भी जानकारी उसके ऊपर डाल सकता है जो पुरी तरह से गोपनीय रखी जाती हैl
युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए स्कूल, कॉलेज, आईटीआई में अलग अलग तरीके से नशा मुक्त ऊना अभियान काम कर रहा है l अब नशा मुक्त ऊना अभियान हर घर दस्तक अभियान के द्बारा पूरे समाज को जागरूक करने जा रहा है जिसका असर आने वाली पीढ़ी के ऊपर होगा l इस मौके पर स्थानीय ग्राम पंचायत प्रधान रीता शर्मा ने अपने पंचायत के कामों में बच्चों के लिए खेल के मैदान, जिम, लाइब्रेरी आदि बनाने का आश्वासन दिया l इस मौके पर नशा मुक्त ऊना अभियान के प्रोग्राम ऑफिसर सतपाल रणावत स्थानीय ग्राम पंचायत उप प्रधान सत्यनारायण शर्मा, आंगनबाड़ी पर्यवेक्षक मधु सुमन, सिलाई अध्यापिका नीलम गौतम, आगनवाडी कार्यकर्त्ता, आशा कार्यकर्ता, समस्त पंचायत प्रतिनिधि, महिला मंडल और समाजसेवी और बुद्धिजीवी वर्ग शामिल रहे l