नई दिल्ली: यह बात आपने कई बार सुनी होगी कि दुनिया बहुत खूबसूरत है बस आपको अपने घर से बाहर निकलने की जरुरत है। इस बात में 100% सच्चाई है कि दुनिया सच में बहुत खूबसूरत है और आप भी इसका अनुभव तभी कर पाएंगे जब अपने ऑफिस वाले माहौल से शांति और सुकून ढूंढने के लिए बाहर निकलेंगे। यह जानकार शायद आप हैरान हो सकते हैं कि भारतीय घूमने-फिरने के मामले में तेजी से आगे जा रहे हैं। पर्यटन मंत्रालय के हाल ही में जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, कम उम्र में विदेशी यात्रा करने वालों में भारतीय सबसे आगे हैं।
रिपोर्ट के अनुसार, भारत से विदेश जाने वाले यात्रियों में 15 से 44 साल की उम्र के लोग सबसे ज्यादा है। इस उम्र वर्ग में भारतीयों की संख्या करीबन 60% से ज्यादा है। वहीं विदेश से भारत घूमने आने वाले इसी उम्र के लोगों की संख्या काफी कम है। ऐसे में यह देखा जा सकता है कि भारतीय युवा जहां जल्दी-जल्दी ट्रिप प्लान करते हैं वहीं विदेशी सैलानी ज्यादा उम्र में यात्रा करते हैं।
युवाओं में बढ़ रहा ट्रैवलिंग का क्रेज
पर्यटन मंत्रालय ने जो आंकड़े जारी किए हैं उसके अनुसार, 15 से 24 साल के भारतीय पर्यटकों को विदेश जाना लगभग 10.5% है। वहीं 25 से 34 साल के यात्रियों की हिस्सेदारी इसमें 27.46% है। 35 से 44 साल के लोगों का प्रतिशत 24.57% दर्ज किया गया है। इसके अनुसार, 55 साल से ज्यादा के भारतीय यात्रियों की संख्या काफी कम है। इन आंकड़ों के अनुसार, भारतीय युवा अब घूमने-फिरने को सिर्फ छुट्टी या शौक नहीं बल्कि लाइफस्टाइल के तौर पर देख रहे हैं।
बहुत से ऐसे युवा भी हैं जो काम या स्टडी ब्रेक के दौरान ट्रैवल का प्लान बना लेते हैं। कम समय में नए देश देखना और वहां के कल्चर को समझना अब युवाओं की प्राथमिकता बन चुका है।
विदेशी पर्यटकों की अलग है सोच
इस मामले में विदेशी पर्यटकों का रुझान अलग है। आकंड़ों के अनुसार, ज्यादातर विदेशी लोग 55 साल की उम्र के बाद घूमने के लिए जाते हैं। ऐसे में भारत में जहां युवा कम उम्र में ही दुनिया को देखने के लिए निकलते हैं। वहीं दूसरे देशों में लोग रिटॉयरमेंट के बाद ट्रैवलिंग एंजॉय करते हैं। पर्यटन एक्सपर्ट्स का कहना है कि भारतीयों के लिए अब ट्रैवल स्टेटस सिंबल से ज्यादा एक्सपीरियंस बन चुका है। लोग कम पैसे और सीमित समय में ही विदेश यात्राओं की योजना बना लेते हैं। वहीं विदेशी पर्यटक घूमने से पहले यहां लंबी तैयारी करते हैं और अक्सर एक ही ट्रिप में कई देशों का भ्रमण करते हैं।
मंत्रालय की रिपोर्ट में यह भी साफ हो गया है कि 2024 में भारत से बाहर जाने वाले पर्यटकों की संख्या में 11% की बढ़ोतरी हुई है। भारत में जहां साल 2024 में 99 लाख 51 हजार विदेशी आए थे वहीं भारत से विदेश जाने वाले लोगों की संख्या 3 करोड़ 8 हजार के आस-पास थी। इसके साथ ही देश में आने वाले विदेशी सैलानियों की संख्या में 11 प्रतिशत का इजाफा हुआ है।
