ऊना/ सुशील पंडित : बेहतर आपदा प्रबंधन और प्रतिक्रिया के लिए ” युवा स्वयंसेवकों की टास्क फोर्स का निर्माण” योजना के तहत तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन खंड विकास भवन बंगाणा में किया जा रहा है l यह कार्यक्रम 22 फरवरी से 26 फरवरी तक चलेगा l कार्यक्रम का शुभारंभ खंड विकास अधिकारी श्री सुभाष सिंह अत्री जी की अध्यक्षता में हुआ l उन्होंने लोगों को ज्यादा से ज्यादा आपदा प्रबंधन के प्रशिक्षण शिवरों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया l उन्होंने बताया आपदा प्रबंधन में स्वयंसेवकों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। उन्होंने बताया कि आपदा को रोका नहीं जा सकता है, परन्तु आपदा के समय में स्थानीय लोगों एवं स्वयंसेवकों की सहायता से आपदा से होने वाले नुकसान को कम किया जा सकता है ।
इस प्रशिक्षण शिविर में ग्राम पंचायत छपरोह, रायपुर,मलांगड़,हटली केसरी, डोहगी, सोहारी , कठोह से आए 75 प्रतिभागियों ने भाग लिया l प्रशिक्षण शिविर के प्रथम दिन में प्रशिक्षण एवं क्षमता निर्माण समन्वयक श्रीमती सुमन चाहल जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ऊना द्वारा प्रतिभागियों को आपदा एवं आपदा प्रबंधन के मूल विषयों , आपदा प्रबंधन के स्वयंसेविकों की भूमिका, ग्राम आपदा प्रबंधन के बारे में जानकारी दी l उसके पश्चात अग्निशमन विभाग से आए अग्निशमन अधिकारी श्री कुलदीप कुमार जी व उनके साथ आए फायर मेन ने आग एवं उससे बचाव के तरीके और अग्निशमन उपकरणों का प्रयोग करने के बारे में जानकारी प्रदान की l इस मौके पर पंचायत इंस्पेक्टर बलवीर चंद , मनीषा कुमारी डाटा एंट्री ऑपरेटर, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ऊना , बंगाणा उपमंडल के आपदा मित्र अरुण कुमार, कार्तिक एवं मनु कुमारी भी उपस्थित रहे l