दौसाः रेलवे स्टेशन के पास मालगाड़ी की चपेट में आने से ट्रेनी सब-इंस्पेक्टर की मौत हो गई। उनका सिलेक्शन विवादों से घिरी सब-इंस्पेक्टर भर्ती-2021 में हुआ था। ट्रेनी एसआई राजेंद्र सैनी (30) ने 13 दिन पहले एक वॉट्सएप ग्रुप पर डिप्रेशन से भरी एक पोस्ट शेयर की थी। परिवार का दावा है कि वो परीक्षा कैंसिल होने के बाद से परेशान था। हालांकि, ये अभी साफ नहीं है कि उन्होंने सुसाइड किया है या यह एक हादसा था।
जानकारी देते जीआरपी के एसआई रतनलाल ने बताया कि रात्रि करीब 10 बजे स्टेशन मास्टर ने बताया कि प्लेटफार्म नंबर- 2 के लास्ट में मालगाड़ी से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। शव की पहचान राजेंद्र कुमार बल्लभगढ़ (भरतपुर) के तौर पर हुई। ट्रेनी एसआई राजेंद्र धौलपुर पुलिस लाइन में पोस्टेड थे। वे दौसा में भाई से मिलने आए थे। पुलिस अब जांच कर रही है कि वो स्टेशन कब पहुंचे, हादसा था या उन्होंने सुसाइड किया।
मृतक एसआई के रिश्तेदार ने बताया कि जिस दिन से परीक्षा रद्द हुई थी, वह उसी दिन से डिप्रेशन में था। उसने कहा था कि अब या तो परीक्षा रहेगी या फिर मैं। राजेंद्र के परिवार में 8 भाई-बहन हैं और पूरा खर्च उनकी नौकरी से चलता था। पोस्टिंग के बाद उम्मीद जगी थी कि वह घर की स्थिति में सुधार करेगा, लेकिन अब कुछ नहीं बचा।
राजेंद्र ने 3 सितंबर को अपने दोस्तों के साथ वॉट्सएप ग्रुप में पोस्ट शेयर की थी। इसमें लिखा था कि- मैं मेरी शादी करूं या सिस्टर की या आगे पढ़ाई करूं। कुछ समझ नहीं आ रहा है। पापा की तबीयत ऐसी है कि कब स्वर्ग सिधार जाए पता नहीं। इस पोस्ट को पढ़ने के बाद कई साथियों ने राजेंद्र को हिम्मत देने वाले मैसेज किए थे, लेकिन राजेंद्र ने किसी मैसेज का जवाब नहीं दिया। हालांकि कुछ साथियों से मोबाइल पर जरूर बात की थी।