हापुड़ः उत्तर प्रदेश के हापुड़ रेलवे स्टेशन के रेलवे यार्ड में मालगाड़ी का इंजन ट्रैक ने नीचे उतर गया। घटना के दौरान प्रशासन में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना रेलवे के उच्च अधिकारियों को दी गई। इसकी जांच कर कारणों का पता लगाया जा रहा है। हापुड़ रेलवे स्टेशन पर जैसे ही मालगाड़ी का इंजन डिरेल हुआ इस रूट से आने वाली ट्रेनों को तत्काल रोक दिया गया। मरम्मत और बहाली का काम तेजी से शुरू कर दिया गया।
लगभग एक घंटे तक ट्रेनों का संचालन ठप रहा। किसी भी तरह का भारी नुकसान नहीं हुआ है। किसी के जानमाल की हानि नहीं हुई है। हापुड़ एक महत्वपूर्ण रेलवे जंक्शन है। यह उत्तर रेलवे के अंतर्गत आता है। उत्तर प्रदेश के प्रमुख रेल मार्गों में शामिल है। यहां से दिल्ली-मुरादाबाद और मेरठ-बुलंदशहर-खुर्जा जैसी लाइनें गुजरती हैं।
उत्तर रेलवे के जन संपर्क अधिकारी ने बताया कि सुबह मालगाड़ी का इंजन पटरी से उतर गया था। मरम्मत कार्य के बाद ट्रेनों का आवागमन शुरू हो गया है। उन्होंने बताया कि डिरेल होने के कई कारण होते हैं। पटरी का पुराना या टूटा होना या पटरी का गलत स्विच होना। जिसके कारण इंजन पटरी से उतर सकता है। इंजन का अत्यधिक तेज गति से चलना, खासकर जब वह किसी पटरी या घुमावदार रास्ते पर हो तब डिरेल की संभावना होती है।