सोनभद्र। उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में सोमवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जहां, एक हादसा मुर्धवा मोड़ के पास हुआ, जहां तेज रफ्तार में जा रही सीओ पिपरी की सरकारी गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में पलट गई। इस दुर्घटना में सड़क किनारे पैदल चल रही एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गाड़ी में सवार सीओ पिपरी समेत तीन लोग घायल हो गए।
पैदल जा रही महिला को कुचलते हुए पलटी बोलेरो
मृतक महिला की पहचान अस्पताली देवी (55 वर्ष) पत्नी कमलेश सिंह, निवासी खाड़पाथर के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि अस्पताली देवी अपने पति और बच्चों के लिए खाना लेकर मुर्धवा मोड़ की ओर जा रही थीं। उनके पति का वहां एक होटल है।
महिला सड़क के किनारे पैदल चल रही थीं, तभी पीछे से तेज रफ्तार में आ रही सीओ पिपरी की बोलेरो अचानक अनियंत्रित हो गई। वाहन ने महिला को अपनी चपेट में ले लिया और इसके बाद सड़क किनारे खाई में पलट गया। हादसा इतना भीषण था कि महिला की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे में सीओ पिपरी समेत तीन पुलिसकर्मी घायल
इस दुर्घटना में बोलेरो में सवार सीओ पिपरी हर्ष पांडेय, उनका गनर और चालक भी घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और देखते ही देखते लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को एंबुलेंस और निजी वाहनों से हिंडालको अस्पताल पहुंचाया गया।
महिला को डॉक्टरों ने किया मृत घोषित
हिंडालको अस्पताल में डॉक्टरों ने जांच के बाद अस्पताली देवी को मृत घोषित कर दिया। वहीं, सीओ पिपरी हर्ष पांडेय की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया गया। गनर और चालक का इलाज अस्पताल में जारी है और उनकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।
प्रशासन मौके पर पहुंचा
घटना की जानकारी मिलते ही दुद्धी के एसडीएम निखिल यादव अस्पताल पहुंचे। उन्होंने घायलों का हालचाल जाना और डॉक्टरों को बेहतर उपचार के निर्देश दिए।
उधर, पुलिस ने इस सड़क हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। तेज रफ्तार और लापरवाही को हादसे की संभावित वजह माना जा रहा है। मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
