अमृतसरः जिले से एक दर्दनाक मामला सामने आया है जहां, 4 साल से रिलेशनशिप में रह रहे एक जोड़े की कहानी का दुखद अंत हो गया। दरअसल, एक लड़का और लड़की पिछले 4 साल से रिलेशनशिप में थे। जब लड़के के परिवार ने लड़की के परिवार से शादी की बात उठाई, तो लड़की ने साफ कह दिया कि वह विदेश जा रही है और अब वह लड़के से शादी नहीं कर सकती। जिससे आहत होकर लड़के ने अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। वहीं पुलिस ने मामले में शिकायत दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
ਪੰਜਾਬੀ ਵਿੱਚ ਪੜ੍ਹੋ :
ਅੰਮ੍ਰਿਤਸਰ – ਪ੍ਰੇਮ ਸੰਬੰਧਾਂ ਤੋਂ ਇਨਕਾਰ, ਨੌਜਵਾਨ ਨੇ ਖਾਦਾ ਜ਼ਹਿਰ, ਪਰਿਵਾਰ ਦਾ ਰੋ ਰੋ ਕੇ ਬੁਰਾ ਹਾਲ…..
जानकारी देते मृतक के बड़े भाई ने बताया कि उसका 25 वर्षीय छोटा भाई एक लड़की से पिछले चार साल से रिलेशन में था। वह कई जगह पर इकट्ठे घूमते थे और पिछले ही दिनों उसके भाई ने लड़की का जन्मदिन भी मनाया था, तब सबकुछ ठीक था। जब भाई ने परिवार के साथ मिलकर युवती से शादी की बात कही तो लड़की शादी करवाने से मुकर गई और कहने लगी कि वह विदेश जाएगी।
बाद में लड़की ने फोन करके छोटे भाई को धमकाया कि अगर उसने कुछ किया तो वह झूठे आरोपों में तुम्हे फंसा देगी जिससे आहत होकर उसने जहरीली चीज खा ली जिसके बाद उसकी मौत हो गई। वहीं पीड़ित ने आरोप लगाया कि पुलिस उचित कार्रवाई नहीं कर रही है। उन्होंने मांग की कि लड़की पर मामला दर्ज होना चाहिए और उस पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। वहीं पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतक के बयानों पर मामला दर्ज कर लिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी।