नई दिल्ली : गुजरात के देवभूमि द्वारका जिले में एक दिल दहलाने वाली घटना देखने को मिली है। दरअसल यहां ओखा बंदरगाह पर एक जेटी निर्माण स्थल पर बुधवार को क्रेन गिरने से श्रमिकों की मौत हो गई है। गुजरात के देवभूमि द्वारका जिले में ओखा बंदरगाह पर दर्दनाक हादसे में 3 की मौत हो गई है।
ये हादसा एक जेटी निर्माण स्थल पर बुधवार को क्रेन गिरने के दौरान हुआ। इसमें दो श्रमिकों की मौके पर मौत हो गई जबकि तीसरे ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। जिलाधिकारी ने बताया कि ओखा बंदरगाह पर जेटी का निर्माण गुजरात समुद्र बोर्ड द्वारा किया जा रहा है।
ओखा मरीन पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि क्रेन से कुचलकर दो श्रमिकों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक अन्य श्रमिक को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया। बता दें कि इस घटना के बाद ओखा जेटी पर कोस्ट गार्ड, पुलिसकर्मियों और फायर ब्रिगेड की टीम द्वारा बचाव अभियान चलाया गया।