मुजफ्फरपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर के मोतीपुर नगर इलाके में शुक्रवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। जहां, एक घर में भीषण आग लगने से एक ही परिवार के 10 लोग झुलस गए। इनमें से 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाकी गंभीर रूप से घायल हैं।
कैसे लगी आग
जानकारी के मुताबिक, देर रात लगभग 3 से 4 बजे के बीच ललन साह के तीन मंजिला घर के तीसरे फ्लोर पर अचानक आग लग गई। आग कुछ ही मिनटों में पूरी इमारत में फैल गई और लोगों को बाहर निकलने का मौका नहीं मिल सका।
मरने वालों में एक ही परिवार के 5 लोग
आग में ललन साह, उनकी पत्नी पूजा, दोनों बेटियां और उनकी मां सुशीला देवी की जलकर मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि सभी को बचाना बेहद मुश्किल हो गया।
गंभीर हालत में चार लोग
घर में मौजूद बाकी लोग—ललन साह की एक बेटी, उनकी भांजी और दो अन्य रिश्तेदार भी गंभीर रूप से जल गए।चार लोगों को SKMCH, मुजफ्फरपुर के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है। एक घायल का इलाज स्थानीय अस्पताल में हो रहा है।
अग्निशमन की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू
आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। घंटों की मशक्कत के बाद आग को बुझाया गया। साथ ही पुलिस और एफएसएल (फॉरेंसिक टीम) ने भी मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की है।
पुलिस ने क्या कहा…
डीएसपी वेस्ट सुचित्रा कुमारी ने बताया आग तीन मंजिला मकान में लगी। इस हादसे में 5 लोगों की मौत हुई है। 5 लोग घायल हुए, जिनमें से चार की हालत बेहद गंभीर है। मामले संबंधी जांच जारी है।