नालासोपारा: नगीनदास पाड़ा स्थित सितारा बेकरी में सोमवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब एक ट्रैफिक ड्राइविंग लाइसेंस मांगने के दौरान पिता-पुत्र ने दो ट्रैफिक पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया। यह घटना नगीनदास पाड़ा स्थित सितारा बेकरी के पास सुबह करीब 10 बजे हुई, जिसे राहगीरों ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया। घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं।
पुलिस के अनुसार पार्थ नारकर नामक युवक को बिना वैध ड्राइविंग लाइसेंस गाड़ी चलाते हुए आ रहा था। ट्रैफिक कांस्टेबल हनुमंत सांगले और शेषनारायण आठ्रे ने रोका था। पूछताछ के दौरान युवक ने अपने पिता मंगेश नारकर को मौके पर बुला लिया। मामला कुछ ही मिनटों में हिंसक हो गया और दोनों ने मिलकर पुलिसकर्मियों से गाली-गलौज करते हुए लात-घूंसे चलाए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आरोपियों ने ड्यूटी पर तैनात कर्मियों के साथ अभद्रता की और उन्हें सड़क पर गिराकर मारने का प्रयास किया। जिसकी वीडियो हाँ से निकल रहे लोगों ने बना ली। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पुलिसकर्मी खुद को बचाने की कोशिश कर रहे हैं, जबकि आरोपी बेकाबू कर मार रहे है। इस हमले के बाद पुलिस ने सरकारी कर्मचारी पर हमला, ड्यूटी में बाधा डालने के लिए चोट पहुँचाना और शांति भंग करने के लिए जानबूझकर अपमान समेत कई धाराओं के तहत केस दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।