नई दिल्लीः रक्षाबंधन का त्यौहार भाई बहन के प्रेम का पर्व है ओर यह पुरे भारत में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाया है। इस बार रक्षा बंधन को और खास बनाने के लिए नोएडा पुलिस ने एक बड़ा एलान किया है। नोएडा पुलिस की तरफ से इस पर्व वाले दिन (19 अगस्त) को महिलाओं का चालान नहीं काटा जाएगा। साथ ही उन्हें पुलिस टीम की तरफ से हेलमेट का वितरण भी किया जाएगा।
मिली जानकारी के मुताबिक नोएडा ट्रैफिक पुलिस सोमवार को रक्षा बंधन के अवसर पर महिलाओं में ट्रैफिक जागरूकता बढ़ाने के लिए अलग-अलग चौराहों पर एक भाई की तरह ही महिलाओं की रक्षा के लिए हेलमेट वितरण करेगी। इसके अलावा राखी वाले दिन ट्रैफिक पुलिस की तरफ से महिलाओं का चालान भी नहीं किया जाएगा। ट्रैफिक पुलिस की तरफ से महिलाओं का चालान इसलिए नहीं काटा जा रहा है, ताकि वे अपने भाई को बिना रुकावट राखी बांध सकें।
