पंचकूला: पुलिस की ओर से सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत एक खास अभियान चलाया गया। यह अभियान नागरिकोंं को यातायात नियमों के प्रति जागरुक करने के लिए चलाया गया। सेक्टर-26 स्थित पॉलीटेक्निक कॉलेज के छात्रों ने पुलिस कमिश्नर शिवराज के मार्गदर्शन में सड़क सुरक्षा जागरुकता रैली निकाली। यह रैली सिटी ट्रैफिक एसएचओ वरिन्द्र कुमार की अगुवाई में कॉलेज से शुरु होकर सेक्टर-26 के बाजारों और रिहायशी इलाकों में से गुजरी।
इसमें ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी और छात्र दोनों ही पूरे उत्साह के साथ शामिल हुए। इस दौरान छात्रों ने अपने हाथ में बैनर और तख्तियां भी पकड़ी हुई थी। इन पर सड़क सुरक्षा संबंधी नारे भी लिखे हुए थे। एसीपी ट्रैफिक सुरेंद्र सिंह के द्वारा इस अभियान को मॉनिटर किया गया। डीसीपी ट्रैफिक मनप्रीत सिंह सूदन ने कहा कि सड़क सुरक्षा एक साझा जिम्मेदारी है और इसमें हर व्यक्ति का साथ जरुरी है।
आज का युवा कल का भविष्य है और यदि वही यातायात नियमों का पालन करेंगे तो सड़कों पर होने वाली दुर्घटनाओं को काफी हद तक कम किया जा सकता है। उन्होंने आगे बताया कि छात्रों को ट्रैफिक अवेयरनेस वैन के जरिए से यातायात नियमों की एक वीडियो भी दिखाई जिसमें आसान भाषा में सभी नियमों के बारे में बताया गया था। पुलिस कमिश्नर शिवास कविराज ने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि पंचकूला की सारी सड़के सुरक्षित हो।
इस तरह के जागरुकता अभियान से हम लोगों तक सीधा पहुंच पाने में मदद मिलेगी। इसमें छात्र हमारे सबसे अच्छे दूत है जो इस संदेश को अपने परिवार और दोस्तों तक पहुंचाएंगे। हमारी कोशिश यही है कि लोग हेलमेट पहनें, सीट बेल्ट लगाएं और गति सीमा का पालन करना अपनी आदत बनाएं ताकि उनकी हर यात्रा सुरक्षित हो पाए। अभियान के दौरान सेक्टर-26 पॉलिटैक्निक कॉलेज के प्रिसिंपल रणवीर सांगवान भी मौजूद रहे।