पठानकोट: जो लोग सड़क नियमों का पालन नहीं करते अक्सर सड़क हादसों का कारण बन ही जाते हैं। कई बार ट्रैफिक पुलिस के द्वारा इस संबंध में सेमिनार भी आयोजित किए जाते हैं ताकि वाहन चालकों को सड़क नियमों की पूरी जानकारी दी जाए परंतु आज भी समाज में कुछ ऐसे लोग मौजूद हैं जो ट्रैफिक नियमों की परवाह किए बिना ही सड़कों पर ओवरलोड वाहन दौड़ा रहे हैं।
कुछ ऐसा ही मामला अब पठानकोट जिले में सामने आया है यहां पर ट्रैक्टर ट्रॉली मालिक लगातार ओवरलोड सामान लादकर अपने वाहन सड़कों पर दौड़ा रहे हैं। इसके अलावा रेत के तूफानों की या फिर ईंटों से भरी हर ट्रैक्टर ट्रॉलियां सड़कों पर ओवरलोड ही दिखाई देती हैं। इन सबके बाद भी प्रशासन की ओर से कोई कड़ा कदम नहीं उठाया जा रहा। इस संबंध में यातायात पुलिस अधिकारियों के साथ बात की तो उन्होंने यह माना की सड़कों पर ओवरलोड वाहन अक्सर हंसी का पात्र बन जाते हैं।
इस अवसर पर उन्होंने ओवरलोड वाहन चालकों को चेतावनी भी दे डाली है कि यदि वे अपना व्यवहार नहीं बदलेंगे तो आने वाले समय में उनका चालान भी किया जाएगा और उचित कार्रवाई की जाएगी।