मोगाः शहर में ट्रैफिक रूल्स तोड़ने वालों पर पुलिस सख्त हो गई है। पुलिस ने आज जिलेभर में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू की। शहर के मेन चौक, दूसंझ रोड और नगर निगम के आसपास बनाए गए नो पार्किंग जोन में खड़ी गाड़ियों के चालान काटे गए। वहीं, पटाखा साइलेंसर लगाकर शोर मचाने वाली बुलेट मोटरसाइकिलों को मौके पर ही बंद कर चालान जारी किए गए।
एसएसपी मोगा अजय गांधी के निर्देशों के तहत विभिन्न चौकों पर नाकाबंदी कर वाहनों की गहन जांच की गई। इस दौरान कई बुलेट मोटरसाइकिलों के पटाखा साइलेंसर वहीं पर निकाल दिए गए और चालकों पर भारी जुर्माने लगाए गए। बिना दस्तावेज वाले कई वाहनों को ट्रैफिक पुलिस ने जब्त भी किया।
ट्रैफिक इंचार्ज सुखमंदर सिंह ने बताया कि यह अभियान शहर में बढ़ते ध्वनि प्रदूषण को रोकने और लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए चलाया जा रहा है। कुछ युवक अपनी बुलेट मोटरसाइकिलों पर पटाखा साइलेंसर लगाकर तेज धमाके करते हैं, जिससे बुजुर्गों, बच्चों और महिलाओं को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि आगे भी ऐसी कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
उन्होंने स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा कि जो लोग बुलेट पर पटाखा साइलेंसर लगाकर हुल्लड़बाजी करते हैं, अगली बार उनकी मोटरसाइकिल सीधे पुलिस थाने में खड़ी होगी। साथ ही, पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे अपने वाहन के पूरे दस्तावेज साथ रखें और निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही वाहन खड़े करें। नो पार्किंग जोन में वाहन खड़े पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।