जालंधर, ENS: शहर में आज सुबह हुई तेज बारिश और तेज हवाओं के कारण मौसम में बदलाव जहां गर्मी से राहत मिली है, वहीं आम जनजीवन प्रभावित हुआ है। इसी के तहत कई जगह पर वृक्ष गिरने और पानी भरने की भी ख़बरें सामने आयी है। जालंधर से लुधियाना को जाने वाला रेल ट्रैक भी इस कारण कुछ देर के लिए प्रभावित हुआ है। जिसके कारण कई ट्रेनें भी प्रभावित हुई इस दौरान एक ट्रेन गोराया रेलवे स्टेशन पर सुपरफास्ट 2460 गाड़ी नंबर डाउन ट्रैक पर खड़ी रही जो 8:20 पर आई 9:13 पर रवाना हुई।
इस दौरान रेल यातायात बहाल हो पाया इस दौरान क़रीब 4 प्रमुख गाड़ियां प्रभावित रहीं । करीब 45 मिनट तक रेल मार्ग बाधित रहा। उधर शहर में तेज बारिश के कारण कई सड़कों पर पानी भर गया है। सुबह सवेरे दफ्तरों को जाने वाले लोगों को इसी कारण भारी दिक़्क़त का सामना भी करना पड़ा। बादल इतने घने छाए की शहर में पूरी तरह से अंधेरा छा गया है। बारिश इतनी तेज है कि इसके कारण दोपहिया व अन्य वाहनों को चलने में दिक़्क़त हो रही थी ।