7 वर्षीय बच्चा पीजीआई चंडीगढ़ रैफर
ऊना /सुशील पंडित : जिला ऊना के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल पीरनिगाह से दर्शन कर वापिस पंजाब लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी हुई ट्रैक्टर ट्राली पलट गई जिससे श्रद्धालुओं को चोटें आई हैं।पंजाब के मानसा जिले से संबंध रखने वाले करीब 30 श्रद्धालु घायल हो गए। सभी घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना पहुंचाया गया। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर हादसे की जांच शुरू कर दी है, जबकि प्रशासन की ओर से घायलों को फौरी राहत प्रदान करने के लिए तहसीलदार शिखा राणा क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचीं। बताया जा रहा है कि तीखी ढलान पर चालक ट्रैक्टर पर काबू नहीं रख सका, जिसके चलते ट्रैक्टर ट्राली पलट गई और उसमें सवार श्रद्धालु बुरी तरह से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल लाया गया है, जिनमें से तीन की हालत ज्यादा नाजुक बताई जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पंजाब के जिला मानसा निवासी 52 श्रद्धालु मंगलवार को ट्रैक्टर ट्राली संख्या (पीवी 30 एफ 4716) में सवार होकर माता
नैना देवी मंदिर दर्शन करने गए थे और वहां से माथा टेकने के उपरांत बुधवार को पीरनिगाह पहुंच गए। पीरनिगाह मंदिर में गुरुवार सुबह माथा टेकने के बाद यह सभी श्रद्धालु वापिस मानसा के लिए निकले थे कि मंदिर से कुछ दूर गांव बसोली में ट्रैक्टर ट्रॉली बेकाबू होकर पलट गई। इस हादसे में करीब 30 श्रद्धालु बुरी तरह घायल हो गए। जिन्हें क्षेत्रीय अस्पताल में उपचार दिया गया जबकि एक करीब 7 साल के बच्चे को पीजीआई चंडीगढ़ रैफर किया गया है।