फगवाड़ाः शहर के साथ लगते गांव पास्टा में नहर में दर्दनाक हादसे का मामला सामने आया है। दरअसल, एक ट्रैक्टर चालक रेत से भरी ट्राली लेकर जा रहा था कि उसकी ट्रैक्टर-ट्राली नहर में पलट गई जिससे उसकी नीचे दबने के चलते मौत हो गई। इस दौरान लोगों ने हादसे के बाद घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी देते एएसआई कौशल चंद्र चौकी इंचार्ज आजनोहा ने बताया कि उनको विधायक डा. इशांक का फोन आया था कि पास्टा नहर पर रेत से भरी ट्रैक्टर ट्राली पलटी हुई है। चौकी इंचार्ज एएसआई कौशल चंद्र अपनी पुलिस पार्टी समेत मौके पर पहुंचे और बिना देरी किए घायलों को अपनी ही गाड़ी में लेकर फगवाड़ा के सिविल अस्पताल पहुंचे जहां पर घायलों की पहचान रामचंद्र और जसवंत के रूप में हुई है। जसवंत को डॉक्टरों द्वारा मृतक घोषित कर दिया गया जबकि रामचंद्र की हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
राजा ने बताया कि वह ट्रैक्टर-ट्राली में रेत भरकर आ रहे थे कि सामने आ रही बस से बचने के चक्कर में चालक ने ट्रैक्टर की ब्रेक लगाई जिससे ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया और अचानक पास की नहर में पलट गया इस दौरान रामचंद्र और जसवंत नीचे आ गए जिसमें से जसवंत की मौत हो गई।