छतरपुर : मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के बक्स्वाहा थाना क्षेत्र के गुगवारा-सैडारा मार्ग पर गत शाम को दर्दनाक हादसा हुआ। मिली जानकारी के अनुसार इस हादसे में दो युवकों की जलने के कारण मौत हो गई और ट्रैक्टर जलकर खाक हो गया है। मृतकों की पहचान अशोक (25) पुत्र आनंद यादव और मोहित (17) पुत्र करन गौड़ के तौर पर हुई है।
घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक अशोक और मोहित ट्रैक्टर और थ्रेशर मशीन लेकर ग्राम बम्हौरी गया था। बम्हौरी से वापिस पने गांव महुटा जाने के दौरान गुगवारा-सेडारा मार्ग पर शाम करीब 4 बजे ट्रैक्टर और थ्रेसर मशीन अनियंत्रित होकर पलट गई और ट्रैक्टर में आग लग गई।
इस हादसे में अशोक और मोहित ट्रैक्टर की नीचे फंसे हुए थे, जिस कारण से वे भी आग की चपेट में आ गए और जलने के कारण उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि घटना के तुरंत बाद पुलिस और प्रशासन को सूचना दे दी गई थी। लेकिन वह देरी से मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोग करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा सके।