भरतपुरः खाद-बीज के कट्टों के नीचे दबने से मां-बेटे की मौत का मामला सामने आया है। मां-बेटे बाइक पर जा रहे थे, तभी खाद-बीज के कट्टों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली सड़क पर गड्ढे के कारण पलट गई। मां-बेटे बाइक सहित उसके नीचे दब गए। हादसे के बाद ट्रैक्टर-ट्रॉली का ड्राइवर मौके से फरार हो गया। वहां मौजूद लोग आक्रोशित हो गए। उन्होंने मौके पर जाम लगा दिया। पुलिस मौके पर पहुंची। ड्राइवर की तलाश की जा रही है।

जानकारी देते हुए उद्योग नगर थाना के ASI बृजेंद्र सिंह ने बताया कि एकता विहार कॉलोनी से आगे पत्थर की टाल के पास सड़क खराब है। बारिश के कारण रोड पर हुए गड्ढों में पानी भरा हुआ है। आज शाम वहां से एक ट्रैक्टर-ट्रॉली निकल रही थी। उसमें खाद-बीज के कट्टे भरे हुए थे। ट्रैक्टर-ट्रॉली का पहिया गड्ढे में जाने के कारण वह पास से गुजर रही बाइक पर पलट गई।
बाइक सवार अलादीन कॉलोनी निवासी मोहित (23) और उसकी मां सुशीला देवी (45) कट्टों के नीचे दब गए। वहां मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। कट्टों को हटाना शुरू किया। दोनों को निकालकर आरबीएम अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। शव मॉर्च्युरी में रखवा दिए हैं। सभी कट्टों को साइड में कर दिया है। पुलिस ने आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।