पठानकोटः जिले की सुजानपुर विधानसभा से दुखद मामला सामने आया है जहां, गांव गूगरा में एक ट्रैक्टर ने व्यक्ति को कुचल दिया जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं गुस्साएं परिजनों ने अन्य लोगों के साथ मिलकर ट्रैक्टर को काबू कर लिया और उसे आग लगा दी। लोगों ने प्रशासन से मृतक के परिवार को इंसाफ दिलाने की मांग की है।
जानकारी देते मृतक के गांव के सरपंच सोनू ने बताया कि रोंग साइड से आ रहे ट्रैक्टर ने रिश्ते में लगते उनके चाचा को टक्कर मार दी और उनके सिर के ऊपर से ट्राली निकाल दी जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं मौके पर मौजूद लोगों ने कहा कि गांव में प्रशासन को कई बार कहा गया है कि डिवाइडर बनाया जाए और सड़कों पर उचित लाइटों का इंतजाम किया जाए, लेकिन उनकी एक भी नहीं सुनी गई। उन्होंने कहा कि कई बार उनके साथ हादसे हो चुके है इसलिए प्रशासन को इस ओर ध्यान देना चाहिए और आरोपी पर भी कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को सड़क से उठाने का दबाव बनाया, लेकिन लोगों ने पुलिस की एक नहीं सुनी और सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन किया। लोगों ने प्रशासन से सड़क पर डिवाइडर ओर स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग की और मृतक के परिवार को इंसाफ दिलाने की मांग भी की। पुलिस के आश्वासन के बाद लोग शांत हुए और पुलिस ने मामले में आगामी कार्रवाई शुरू की।