हिमाचल प्रदेश : लाहौल स्पिति की घाटी में सर्दियों की पहली बर्फबारी हुई है। बर्फबारी के बाद क्षेत्र की खूबसूरती और रोमांच ने पर्यटकों को काफी आकर्षित किया है। बर्फ से ढकी हुई वादियां और सड़कों पर पर्यटकों ने दारचा शिंकुला सड़क पर जाकर बर्फ का मजा लिया है।
View this post on Instagram
इस दौरान पर्यटकों ने जमकर मस्ती की। जिला परिषद सदस्य कुंगा बोध ने सड़क का रास्ता खोलने, यातायात व्यवस्था को बनाए रखने और सुरक्षा के सभी इंतजाम करने के लिए जिला प्रशासन और सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) का धन्यवाद भी किया।
जिला परिषद ने खुद जा कर पर्यटकों और स्थानीय पर्यटन कारोबारियों से मुलाकात की। पर्यटकों ने कहा कि समय पर सड़क रास्ता अच्छे होने और सरकार के सहयोग से उनकी यात्रा और भी यादगार बन गई। ऐसे मौसम का उन्हें लंबे समय से इंतजार रहता है।
देश भर से पर्यटक बर्फ देखने लाहौल स्पिति आते हैं। कुंगा बोध ने भी प्रशासन और बीआरओ के प्रयासों की सराहना की है। उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुविधा और तुरंत कार्रवाई से लाहौल में शीतकालीन पर्यटन को बढ़ावा मिल रहा है।
पर्यटकों से उन्होंने अपील की है कि वो मौसम की स्थिति को ध्यान में रखते प्रशासन के द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देशों का पालन करें।