सीहोरः बुधनी में भी बारिश होने से भले ही मौसम सुहाना हो गया है, वहीं भोपाल हाइवे पर मिडघाट की पहाड़ी पर सुहावने मौसम के दौरान सैलानियों की भीड़ लगनी शुरू हो गई है। इसी के चलते मिडघाट के झरने पर सैलानी पहुंचकर नहा रहे है। जबकि हाल ही में बारिश होने के चलते झरने में पानी का बहाव तेज हो चुका है।
ऐसे में सैलानी जान जोखिम में डालकर झरने में नहा रहे है। ऐसे में कोई बड़ा हादसा हो सकता है। सैलानियों के मिडघाट के झरने पर नहाने की वीडियों भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वहीं सैलानियों के झरने पर नहाने के दौरान वन विभाग द्वारा सुरक्षा के प्रंबंध भी नहीं दिखाई दे रहे है। मिली जानकारी के अनुसार मिडघाट झरने पर पहले भी कई दुर्घटनाएं होने के मामले सामने आ चुके है।
बताया जा रहा हैकि यहां पर पानी के तेज बहाव के दौरान लोगों की जान भी जा चुकी है। ऐसे में बारिश के दौरान पानी के तेज बहाव में नहा रहे सैलानी अपनी जान जोखिम में डाल रहे है और नहाने की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। ऐसे में वन विभाग को यहां पर सुरक्षा के इंतजाम करने चाहिए और इसके साथ ही पानी के तेज बहाव के चलते यहां से पर्यटकों को भी हटाने के प्रयास किए जाने चाहिए।