जगदलपुरः नेशनल हाईवे 30 पर आज सुबह एक टूरिस्ट बस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराने का मामला सामने आया है जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ड्राइवर समेत 3 यात्री घायल हैं। प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को जगदलपुर रेफर किया गया है। वहीं घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई और मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया और लोगों को शांत करवाया।
जानकारी मुताबिक, टूरिस्ट दर्शनार्थी बस दुर्ग से तिरुपति के लिए निकली थी। बस में करीब 30 से 40 दर्शनार्थी थे। वहीं आज सुबह भानपुरी के नजदीक तारागांव के पास बस अनियंत्रित होकर नेशनल हाईवे से नीचे उतर गई और पेड़ से टकरा गई। हादसा सुबह करीब 5 से 6 बजे के बीच हुआ। पेड़ से टक्कर इतनी जोर की थी कि एक युवक तारकेश्वर साहू (18) की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक राजनांदगांव जिले का रहने वाला था जो बस में सहायक के काम के लिए आया था। वहीं हादसे के बाद अन्य यात्री बस की खिड़की तोड़कर बाहर निकले। इस दौरान वहां से गुजर रहे लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी।
मौके पर पहुंचे जवानों ने एंबुलेंस के माध्यम से घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जहां उनका इलाज जारी है। वहीं सभी यात्रियों को पुलिस वाहन में भानपुरी पुलिस थाना लाया गया है। जहां इनके आगे की व्यवस्था होने से पहले ठहरने का बंदोबस्त किया गया है। बाद में पुलिस ने मामले में आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।