Tomato price : दिल्ली में टमाटर के दाम आसमान छू रहे हैं। प्याज के बाद अब टमाटर के दाम भी बढ़ने लगे हैं। सप्ताह भर के दौरान टमाटर के थोक और खुदरा भाव में 20 से 30 प्रतिशत बढ़ गए हैं। मंडियों में 35-40 रुपये किलो बिकने वाला टमाटर अब 50 से 60 रुपये किलो बिक रहा है। महाराष्ट्र व कर्नाटक से आवक में कमी को दाम वृद्धि का कारण बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि पिछले 10 दिन के दौरान टमाटर की आवक में 25-30 प्रतिशत गिरावट आई है।
दिल्ली के आजादपुर फल एवं सब्जी मंडी में शनिवार को टमाटर का थोक का भाव 32 रुपये से लेकर 40 रुपये रहा। 7-8 दिन पहले टमाटर 28 से 30 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रहा था। टमाटर व्यापारी दीपक ढींगरा का कहना है कि महाराष्ट्र व कर्नाटक से आवक घटने के बाद टमाटर के दाम में बढ़ोतरी हुई है।
इन राज्यों में ज्यादा बारिश होने के कारण टमाटर की फसल को नुकसान भी पहुंचा है और रास्ते भी बाधित रहे हैं। यही वजह है कि दोनों राज्यों से पहले जहां टमाटर की हर रोज 35-40 गाड़ियां आती थीं, अब 20-25 गाड़ी ही मंडी में पहुंच रही हैं।
अगले कुछ दिन में और बढ़ सकते हैं टमाटर के दाम
टमाटर व्यापारी ने बताया कि 25 किलो टमाटर की एक क्रेट का भाव 700-750 रुपये था, अब यह बढ़कर 900-950 रुपये हो गया। व्यापारी नेता अनिल मल्होत्रा का मानना है कि अगले कुछ दिन में टमाटर के दाम में और वृद्धि हो सकती है।