अमृतसरः पहलगाम हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ सख्ती दिखाते हुए कई निर्देश जारी किए थे जिसमें से एक वीजा पर पाकिस्तान से भारत आए नागरिकों को वापस भेजना था। इसके लिए सरकार ने उनकों कुछ दिनों की महूलत दी थी जिसकी अंतिम तारीख आज (27 अप्रैल 2025) है। केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में जारी निर्देशों के अनुसार, जिन पाकिस्तानी नागरिकों का वीजा समाप्त हो चुका है या जिनका लॉन्ग टर्म वीजा (LTV) अब तक स्वीकृत नहीं हुआ है, उन्हें तुरंत भारत छोड़कर वापस पाकिस्तान लौटने का आदेश दिया गया था।
वहीं दूसरी ओर मेडिकल वीजा पर भारत आए पाकिस्तानी नागरिकों को वापस लौटने के लिए 29 अप्रैल तक का समय दिया गया है। इसी के चलते आज भारत-पाकिस्तान बॉर्डर के अटारी-वाघा गेट पर पाक नगारिक पहुंच रहे हैं। कई परिवार अपने सामान के साथ लाइन में लगे नजर आए। इनमें बड़ी संख्या में महिलाएं, बुजुर्ग और छोटे बच्चे भी शामिल हैं। कई लोग भावुक होकर अपने भारतीय रिश्तेदारों से विदा ले रहे हैं।
इसको लेकर अमृतसर वाघा बॉर्डर से प्रोटोकॉल अधिकारी अरुण महल ने बताया कि बिजनेस और टूरिस्ट वीजा पर आए पाकिस्तानी लोगों के लिए पाकिस्तान जाने की आज आखिरी तारीख है और इसके अलावा राजनयिक अधिकारी और लंबे समय से भारतीय वीजा प्राप्त करने वाले, मेडिकल वीजा वाले और पाकिस्तानी बच्चे 29 अप्रैल तक पाकिस्तान वापस लौट सकेंगे। गुरदासपुर, अमृतसर, फिरोजपुर और पंजाब के अन्य सीमावर्ती जिलों से भी कई पाकिस्तानी नागरिक आज सीमा की ओर रवाना हुए हैं। अधिकारी हर स्थान पर दस्तावेजों की जांच कर रहे हैं ताकि कोई भी बिना अनुमति भारत में न रह सके।