ऊना /सुशील पंडित: पुलिस थाना गगरेट के अंतर्गत आते होशियारपुर रोड़ पर टिप्पर चालक व साथ बैठे युवक को 1.40 ग्राम चिट्टे सहित काबू किया है और मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती देर शाम के समय मुख्य आरक्षी विजय कुमार थाना गगरेट पर आधारित पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर गगरेट-होशियारपुर रोड कॉफी हाऊस के नजदीक यातायात चैकिंग डयूटी करते हुए,होशियारपुर की तरफ से टिप्पर संख्या (पीवी 07 सी सी 4999) को जांच के लिए रोका तो तलाशी के दौरान टिप्पर के अन्दर डैशवोर्ड पर विछाये हुये मैट के नीचे एक पालिथीन लिफाफा पारदर्शी के अन्दर 1.40 ग्राम चिट्टा/हैरोईन बरामद हुआ ।
आरोपितों की पहचान चालक कर्ण ठाकुर (32) पुत्र दिलवाग सिंह निवासी मुबारिकपुर तह0 अम्ब जिला ऊना व साथ बैठे अमनजोत (35) पुत्र वलराज सिंह निवासी न्यु म़ाडल टाऊन होशियारपुर (पंजाब) के रूप में हुई है। वहीं पुलिस ने मादक द्रव्य अधिनियम के तहत पुलिस थाना गगरेट में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
