बठिंडा: शहर के एक बर्तन व्यापारी को साधु को लिफ्ट देना महंगा पड़ गया। घटना की जानकारी देते हुए पीड़ित व्यापारी ने बताया कि वह अपनी गाड़ी को वॉश करवाने जा रहा था। इस दौरान सिग्नल की रेड लाइट पर उसे एक नीली पगड़ी और वेशभूषा में एक साधु ने उसे बुलाया और वह उसकी बात न सुनकर आगे चला गया।
वाशिंग सेंटर बंद होने पर वह उसी रास्ते से वापिस आ रहा था। फिर उसी सिग्नल पर व्यापारी को वही साधु मिल गया। देखते ही देखते कुछ लोग साधु के पास आ गए और फरियादें करने लगे। तभी साधु गाड़ी में बैठ गया और उसे राजिंदरा कॉलेज के गेट पर उतारने को कहने लगा।
जिसके बाद व्यापारी ने कुछ दूरी पर जाकर गाड़ी रोक दी। इस दौरान सिग्नल पर साधु से मिलने वाले लोग भी मोटरसाइकिल पर वहां आ गए। साधु के गाड़ी से उतरने के बाद उसे पता चला कि सोने का कड़ा और सोने की अंगूठी ग़ायब थी।
बस स्टैंड चौकी के अधिकारी दर्शन सिंह ने बताया कि इस पूरे मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है। पुलिस द्वारा सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। बर्तन व्यापारी के अनुसार उसके हाथ से कड़ा और सोने की अंगूठी की कीमत 4 से 5 लाख के बीच है।