ऊना/सुशील पंडित:जिला ऊना के हिमाचल पंजाब वार्डर पर स्थित संतोषगढ़ की ओर जाने वाले मार्ग पर अजौली गांव में लगे टोल बैरियर पर सोमवार दोपहर हुए सड़क हादसे में अनियंत्रित तेज़ रफ़्तार वरना कार टोल वैरियर से जा टकराई जिस से नाके पर तैनात दो कर्मियों की मौत हो गई। जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे अस्पताल पहुंचाया गया है।
पंजाब के नंगल से संतोषगढ़ की ओर जाने वाले मार्ग पर अजौली गांव में लगे हिमाचल टोल बैरियर पर यह हादसा पेश आया है। मृतकों की पहचान रंजीत सिंह(45) पुत्र तरसेम लाल निवासी कुठेडा खैरला अम्व जिला ऊना, परविंदर सिंह(33) पुत्र दलीप सिंह गांव टीकरी वघेरी नालागढ़ जिला सोलन के रूप में हुई है। वहीं बैरियर पर तैनात सोनी कपिला पुत्र राम स्वरूप कपिला(50) पुत्र राम स्वरुप निवासी अजाैली गंभीर रुप से घायल हुआ है। घायल को पीजीआई रेफर कर दिया गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार नंगल की ओर से आ रही एक अनियंत्रित तेज रफ्तार बरना कार संख्या (एचपी 37 वी8788)गाड़ी टोल बैरियर पर बनाए गए केबिन में जा घुसी। जिसे टाहलीवाल का युवक चला रहा था।
हादसे के समय टोल कर्मचारी दोपहर का खाना खा रहे थे। इस हादसे के बाद एक कर्मचारी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप घायल हो गए। हादसा इतना भयानक था कि गाड़ी के साथ बैरियर पर बनाए गए केबिन के भी परखच्चे उड़ गए। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने घायलों को साथ लगते निजी अस्पताल में पहुंचाया। एक व्यक्ति ने माैके पर ही दम तोड़ दिया था जबकि दूसरे की अस्पताल पहुंचते ही मौत हो गई। वहीं पुलिस ने आरोपित युवक को पकड़ लिया है और आगामी जांच शुरू कर दी है।