लखनऊः नाका थाने के गेट पर 3 युवकों ने इंस्पेक्टर पर हमला कर दिया। इस घटना में इंस्पेक्टर की वर्दी फाड़ दी गई। दरअसल, देर रात 3 लोगों ने इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह से मारपीट करते हुए उन्हें जमीन पर पटक दिया और वर्दी फाड़ दी। जिसके बाद इंस्पेक्टर ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
थाने पर तैनात इंस्पेक्टर देवेंद्र ने बताया कि देर रात राजेंद्र नगर तिवारीजी का हाता में विवाद की जानकारी मिली थी। वह टीम के साथ मौके पर पहुंचे तो पता चला कि गीता व छाया में किसी बात पर विवाद हाे रहा था। पुलिस दोनों पक्षों को लेकर थाने पहुंची। वहां भी दोनों पक्ष मारपीट पर आमादा हो गए। देवेंद्र व महिला पुलिस कर्मी समझा बुझाकर शांत कराने लगे। थोड़ी ही देर में वहां भीड़ जुट गई।
इस बीच आर्यानगर निवासी गुरदीप सिंह, राजेंद्र नगर का राजीव राजपूत और सुनील दरोगा से गाली-गलौज करने लगे। विरोध पर गुरदीप ने दरोगा को पीटना शुरू कर दिया। आरोपी ने उन्हें उठाकर जमीन पर पटक दिया। राजीव व सुनील ने भी देवेंद्र को पीटा। इंस्पेक्टर वीरेंद्र त्रिपाठी के मुताबिक मामले की तफ्तीश चल रही है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।