मोहाली: मिनी सेक्टर-17 के थ्री वी टू इलाके में देर रात नशे में धुत युवकों ने जमकर हंगामा किया। गाड़ी में सवार होकर आए इन युवकों ने इलाके में शोर-शराबा किया और विरोध करने पर एक दुकानदार पर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही थाना मटोर पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हमलावरों की पहचान की। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।
सीसीटीवी कैमरों में पूरी वारदात कैद हो गई है, जिसमें देखा जा सकता है कि नशे में धुत युवक गाड़ी से उतरकर दुकानदार के साथ मारपीट कर रहे हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार, थ्री वी टू क्षेत्र में पहले भी हुड़दंगबाजों द्वारा इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं। पुलिस ने उन मामलों में भी कार्रवाई की थी, लेकिन इसके बावजूद इलाके में रात्रिकालीन हुड़दंग की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं।