ऊना /सुशील पंडित: उपमंडल हरोली के अंतर्गत आते टाहलीवाल में बीती रात एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में महिला सहित तीन लोगों की मौत हो गयी जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस थाना टाहलीवाल में दी शिकायत में अमन पुत्र जोगिन्द्र पाल, निवासी अजौली, ने बताया कि बीती रात वह अपने दोस्तों के साथ मैहतपुर से टाहलीवाल की ओर कार संख्या (एचपी 72 वी-3737) में जा रहा था। यह सभी अपने मित्र मयंक पुत्र गुलशन कुमार का जन्मदिन मना कर लौट रहे थे। रास्ते में संतोषगढ़ से किरन देवी, निवासी लुधियाना, ने भी उनकी गाड़ी में लिफ्ट ली थी।
रात करीब 11:40 बजे जब वह टाहलीवाल स्थित जियो पेट्रोल पंप के समीप पहुंचे, तो पेट्रोल पंप के भीतर से एक ट्रक संख्या (एचपी 72 डी-5355) तेज रफ्तार में मुख्य सड़क पर आकर उनकी गाड़ी से टकरा गया। शिकायतकर्ता के अनुसार ट्रक को चालक जतिन्दर सिंह पुत्र सतपाल सिंह, निवासी धुग्गे, चला रहा था।
इस भीषण टक्कर में कार सवार मयंक, तरनजीत सिंह तथा महिला किरन देवी की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि अमन और अभिमन्यु कौशल घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना भेजा गया, जहां एक मरीज की गंभीर स्थिति को देखते हुए पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया ।वहीं पुलिस ने ट्रक चालक के विरुद्ध वीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत पुलिस थाना टाहलीवाल में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
