हिमाचल: भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत का मामला सामने आया है। जबकि एक युवती गंभीर रूप से घायल हुई है। जिसे कुल्लू अस्पताल में दाखिल करवाया है। मृतक युवक की पहचान सतपाल निवासी कुल्लू के तौर पर हुई है, जबकि मृत लड़कियों की शिनाख्त की जा रही है। बताया जा रहा है कि 31 दिसंबर को सतपाल का जन्मदिन था। वह अपनी तीन दोस्त के साथ जन्मदिन और न्यू ईयर मनाने कसौल गया था।
रात करीब एक बजे कसौल से वापस लौटते वक्त उनकी गाड़ी भूतनाथ के पास पहले पैराफिट से टकराई और बाद में सड़क किनारे खड़े ट्रक के नीचे आ गई। वहां मौजूद लोगों के सहयोग से पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद गाड़ी से चारों को बाहर निकाला। मृतक सतपाल टैटू आर्टिस्ट था। वह कुल्लू के अखाड़ा बाजार में दुकान चलाता था। कुल्लू अस्पताल में तीनों के शवों का पोस्टमॉर्टम करवाया जाएगा। इसके बाद शव परिजनों को सौंपे जाएंगे।
