शामलीः गढ़ी पुख्ता थाना क्षेत्र के गांव भैंसवाल में तेंदुए का परिवार दिखाई दिया। किसान धीरज जब कलेक्ट्रेट रोड पर मोटरसाइकिल से अपने मजदूर के साथ खेत में गन्ना काटने पहुंचा तो उसको तीनों तेंदुए दिखाई दिए। जिन्हें देखने के बाद वो मोटरसाइकिल छोड़कर भाग गया। वहां पर उपस्थित प्रोफेसर सुधीर पंवार एवं आसपास खेतों एवं कोल्हुओं पर काम कर रहे किसानों को सूचित किया। स्थानीय लोगों ने जिलाधिकारी कार्यालय व वन विभाग के अधिकारियों को सूचना दी। सूचना मिलने पर वन अधिकारी कई घंटे के बाद मौके पर पहुंचे।
इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है। सूचना पाकर कई किसान खेतों पर पहुंचे। जहां जब तेंदुओं को देखा गया तो किसानों में कोहराम मच गया। जहां शोर शराबा सुनकर प्रोफेसर सुधीर पंवार ने उनके पैर के निशानों को चेक किया। वहीं उन्होंने तुरंत जिलाधिकारी ऑफिस और वन विभाग के अधिकारियों को सूचना दी। वन विभाग के अधिकारी सूचना देने के बाद भी कई घंटे तक तेंदुए का पता नहीं लगा पाए।
रेंज अधिकारी ने बताया कि जमीन सूखी होने के कारण पदचिह्न स्पष्ट नहीं हैं। उन्होंने किसानों को सलाह दी कि वे कुछ खेतों में पानी भर दें। जिससे पैरों के निशान स्पष्ट हो सके। खेतों मे समूह बना कर जाए। प्रोफेसर सुधीर ने कहा कि इससे पहले चौसाना एवं पीरखेड़ा के खेतों मे तेंदुओं के आने से किसानों में भय का माहौल है। सरकार को चाहिए कि वो इस क्षेत्र में वन विभाग की टीमों को सक्रिय कर तेंदुए को पकड़वाने की व्यवस्था करें। जिससे किसान बिना किसी डर के खेतों में काम कर सके।