छत्तीसगढ़: मजदूरों से भरी एक पिकअप को अज्ञात ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में 3 मजदूरों की मौत हो गई, जबकि 2 गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी अनुसार 24 नवंबर की रात सभी मजदूर कबीरधाम जिले से काम कर पिकअप में सवार होकर लौट रहे थे। मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है। घायलों में अजय विश्वकर्मा (22) निवासी बेमेतरा और शुभाशीष चक्रवर्ती (42) निवासी पश्चिम मेदिनीपुर, पश्चिम बंगाल शामिल हैं। जिनका बेमेतरा जिला अस्पताल में इलाज जारी है।
पुलिस के मुताबिक, सभी मजदूर केरल फ्लावर्स बेमेतरा में फूलों का काम करते थे। रात में काम खत्म होने के बाद लौट रहे थे। हादसा इतना भयानक था कि पिकअप बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश देखने को मिला। उन्होंने देर रात सड़क पर आवागमन रोककर इलाके में स्पीड कंट्रोल और सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की मांग की। पुलिस ने आश्वासन दिया कि जल्द ही दुर्घटना स्थल पर अतिरिक्त बैरिकेडिंग और गश्त बढ़ाई जाएगी।