ऊना/सुशील पंडित: राजकीय महाविद्यालय ऊना में आज 12 नबंवर 25 से 15 नबंवर 25 तक होने वाले अंतर महाविद्यालय युवा महोत्सव (ग्रुप 3) का शुभारंम्भ आज के मुख्य अतिथि हिमाचल सरकार के टेक्निकल एजुकेशन एवं टाउन एंड कंट्री प्लानिंग मिनिस्टर राजेश धर्मानी ने दीप प्रज्वलन के साथ किया।
इनके साथ आज के विशिष्ट अतिथि राज्य राफ्टिंग संघ के अध्यक्ष सतपाल सिंह रायजादा मौजूद रहे। इस प्रतियोगिता में लोक नृत्य, कोरियोग्राफी एवं शास्त्रीय नृत्य की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा जिसमें लगभग 50 कॉलेज के छात्र छात्राएं भाग ले रहे हैं। जिसमें लगभग 800 विद्यार्थी सम्मिलित हुए।
मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में युवा महोत्सव को लेकर अनेक विषयों पर चर्चा की, जिसमें उन्होंने बताया कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं से बच्चों को एक ऐसा मंच मिलता है जिसमें उन्हें अलग अलग महाविद्यालयों के बच्चों से जुड़ने का मौका मिलता है, इसके साथ शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए तकनीकी शिक्षा के बारे में भी जानकारी प्रदान की। उन्होंने कहा कि बच्चों को शिक्षा के साथ साथ कौशल विकास, स्वरोजगार एवं उद्यम विकास की दिशा में आगे बढ़ना है जिससे समाज में स्वयं को स्थापित करके दूसरों को भी आगे बढ़ाने में मदद कर सकें। सरकार इस दिशा में काम कर रही है और स्कूलों से लेकर कॉलेजों तक नए नए कोर्सेज को शामिल करके बच्चों को इस दिशा में पारंगत किया जा रहा है जिससे वे आत्मनिर्भर होने में सक्षम हो सकें।
इसके साथ ही कॉलेज की प्राचार्या डॉक्टर मीता शर्मा ने बताया कि इस तरह की प्रतियोगिता ऊना महाविद्यालय द्वारा लगभग 17 साल बाद करवाई जा रही है। इस तरह की प्रतियोगिता से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है। उन्होंने मुख्य अतिथि को हिमाचली शाल तथा टोपी के साथ स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। विशिष्ट अतिथि सतपाल सिंह रायजादा को भी हिमाचली शाल, टोपी तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इसके साथ साथ बाहर से आए हुए सेवानिवृत्त प्राचार्यों, प्रोफेसर्स व अन्य गणमान्य व्यक्तियों को भी शाल तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर कॉलेज के समस्त टीचिंग एवं नॉन टीचिंग स्टाफ उपस्थित रहे।