एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने दो बड़े पार्सल में रखे144 डिब्बों में पकड़े 28560 कैप्सूल
ऊना /सुशील पंडित : स्टेट सीआईडी बिंग की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की टीम ने गगरेट में बड़ी मात्रा में नशीली दवा की खेप पकड़ी है जिसमें 28560 नशे के कैप्सूल मिले हैं और एक वाहन सहित तीन व्यक्तियों को काबू किया है। एक पिक-अप ट्राला संख्या (एचपी 3636 वी 8121) पर चेकिंग की गई ,पिकअप गाड़ी की तलाशी लेने पर उसमें से 28,560 नशीले कैप्सूल बरामद किए गए हैं।जिन में पैरासीटामोल, डिसाइकलोमाइन, हाइड्रोक्लोराइड, ट्रामाडोल हाइड्रोक्लोराइड कैप्सूल प्रोक्सी बैल स्पास पकड़े गए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स को सूचना प्राप्त हो रही थी कि एम वी मेडिकल स्टोर के नाम से गग्रेट का एक दवा विक्रेता नशीली दवाइयां मंगवा रहा है जिसे पकड़ने के लिए जाल बिछाया गया। टास्क फोर्स ने नंगल से ट्रांसपोर्ट की गाड़ी का पीछा किया और गग्रेट में सामान उतारने का इंतजार किया। जब सामान दूसरी गाड़ी में डाला जा रहा था तो टास्क फोर्स ने उसे पकड़ लिया और तलाशी लेने पर बड़ी मात्रा में प्रॉक्सी वन स्पास दवा मिली जो कि प्रतिबंधित है। प्रतिबद्धित दवा भेजने वाली कंपनी जनप्रिय फार्मा जनकपुरी पुरानी सब्जी मंडी दिल्ली के नाम से पंजीकृत है पकड़ी गई प्रतिबंधित दावाओं की कीमत लाखों रुपए आंकी जा रही है । रोपित व्यक्तियों की पहचान चालक मान सिंह पुत्र मुन्नाराम वार्ड नंबर 6 गग्रेट तहसील घनारी, हिमांशु उर्फ महाशु पुत्र नाथूराम गांव बरनाडा तहसील नूरपुर कांगड़ा व वरिंदर विंदू
के रूप में हुई है।