ऊना /सुशील पंडित: जिला में एसआईयू पुलिस टीम ने 7.19 ग्राम चिट्टे सहित दो लोगों को काबू किया है और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती शाम के समय त्रिलोचन सिंह पुलिस अधिकारी थाना एसआईयू ऊना पर आधारित पुलिस टीम ने कुलदीप सिंह सुपुत्र दुर्गा दास निवासी संतोषगढ़ जिला ऊना के मकान की गुप्त सूचना के आधार पर तलाशी तो जांच के दौरान 7.19 ग्राम चिट्टा/हैरोईन बरामद हुआ।
वहीं पुलिस ने कमरे में मौजूद सुखविन्द्र सिंह निवासी संतोषगढ़ व प्रवीण कुमार निवासी संतोषगढ़, ऊना के विरुद्ध मादक द्रव्य अधिनियम की विभिन्न धाराओं के अन्तर्गत पुलिस थाना सदर ऊना में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।