संगरूरः जिले के मूनक इलाके में घग्गर नदी के बिल्कुल साथ में बसे गांव बल्लार में आज सुबह आधे घंटे तक हुई तेज बारिश ने पूरे गांव को पानी में डूबो दिया। भारी बारिश से किसानों की कई एकड़ फसलें जलमग्न हो गईं और किसानों के खेतों में करीब 4 फीट पानी खड़ा हो गया।
किसान बिंदर राम ने बताया कि अगर दोबारा बारिश हुई तो खेतों में बहुत पानी भर जाएगा या फिर घग्गर नदी टूट गई तो हमारी फसल पूरी तरह बर्बाद हो जाएगी। कुछ दिन पहले ही धान की फसल लगाई थी, जिसमें अब 2-3 फीट पानी खड़ा हो गया है। अगर यह पानी जल्द नहीं निकला तो हमारी फसल बर्बाद हो जाएगी और हमें दोबारा फसल बोनी पड़ेगी। उन्होंने कहा कि सरकार को भी घग्गर नदी से पानी एहतियात के साथ खोलना चाहिए, ताकि किसानों को फसल की बर्बादी का सामना न करना पड़े।