चंडीगढ़: आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब के मीडिया इंचार्ज बलतेज पन्नू ने पूर्व मुख्यमंत्री राजिंदर कौर भट्टल के कथित बम धमाकों से जुड़े बयान पर कांग्रेस नेतृत्व की “आपराधिक चुप्पी” को लेकर तीखा हमला बोला है। पार्टी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए पन्नू ने कहा कि इंटरव्यू वायरल होने के 24 घंटे से अधिक समय बीत जाने के बावजूद न तो भट्टल और न ही किसी वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ने बयान पर कोई स्पष्टीकरण दिया या निंदा की, जो बेहद चिंताजनक है। उन्होंने सवाल उठाया कि क्या कांग्रेस किसी कड़वी सच्चाई को दबाने की कोशिश कर रही है।
पन्नू ने कहा कि सत्ता हासिल करने के लिए हिंसा और बम धमाकों जैसे हथकंडों की बात करना बेहद गंभीर अपराध है। उन्होंने याद दिलाया कि पंजाब पहले ही हिंसा के दौर में भारी कीमत चुका चुका है, जहां अनगिनत परिवार उजड़ गए और युवाओं का भविष्य बर्बाद हुआ। उन्होंने कांग्रेस नेतृत्व से स्पष्ट जवाब की मांग करते हुए पूछा कि क्या भट्टल सच बोल रही हैं और यदि हां, तो उन नेताओं, अधिकारियों और सलाहकारों के नाम सार्वजनिक किए जाएं जिन्होंने ऐसी सलाह दी।
कांग्रेस और अकाली दल पर निशाना साधते हुए पन्नू ने कहा कि इन पारंपरिक पार्टियों ने हमेशा राजनीतिक स्वार्थ के लिए पंजाब के हितों से समझौता किया है। वहीं, मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में आप सरकार पंजाब की शांति, अधिकारों और भविष्य की रक्षा के लिए पूरी मजबूती से खड़ी है। उन्होंने कहा कि पंजाब को दोबारा कभी “काली राजनीति” और राजनीतिक प्रयोगों की प्रयोगशाला नहीं बनने दिया जाएगा।
