हरियाणाः हिसार की उभरती हुई स्टार पहलवान अंतिम पंघाल ने प्रो कुश्ती लीग (PWL) की नीलामी में इतिहास रच दिया है। दो बार की विश्व कुश्ती चैंपियनशिप पदक विजेता अंतिम को उत्तर प्रदेश डोमिनेटर्स ने 52 लाख रुपए की भारी-भरकम बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया। इसके साथ ही वह इस लीग के इतिहास में भारत की सबसे महंगी महिला रेसलर बन गई हैं।
अंतिम पंघाल हिसार की रहने वाली है गांव भगाना में उनका जन्म हुआ था। वह राम निवास पंघाल और कृष्णा कुमारी की पांच संतानों में से दूसरी सबसे छोटी संतान हैं। अंतिम पंघाल परिवार की सबसे छोटी लड़की हैं। सरिता, मीनू और निशा, अंतिम की बड़ी बहनें हैं, जबकि भाई अर्पित, अंतिम के दो साल बाद पैदा हुआ, जो सबसे छोटा है। चार बहनों के बाद पिता ने अंतिम नाम रखा था।
पिता रामनिवास ने कहा कि बेटी अंतिम पर उनको गर्व है। उनको खुशी है कि उनकी बेटी की प्रतिभा को पहचाना गया। वहीं अंतिम पंघाल का कहना है कि अब मुझे लीग शुरू होने का बेसब्री से इंतजार है।
