हेल्थः बदलते मौसम का असर सेहत के साथ-साथ हमारे बालों पर भी पड़ता है, जिससे हमारे सिल्की और शाइनी बाल रूखे, बेजान और कमजोर हो सकते हैं। अपने बालों को दोबारा से तरो ताजा बनाना चाहते है तो आप घरेलू नुस्खे अपना सकते है। तुलसी से बने हेयर मास्क बनाकर आप अपने बेजान और कमजोर बालों में जान डाल सकते है।
पहला नुस्खा तुलसी और दही से बना हेयर मास्क है। जिसमें और भी फायदेमंद सामग्री को शामिल किया गया है। सबसे पहले आप एक बाउल लें और उसमें तुलसी पेस्ट, आंवला पाउडर और दही डालकर अच्छे से मिक्स कर लें। इसे अपने बालों पर लगाएं और 30 मिनट तक सूखने के लिए छोड़ दें। जब समय पूरा हो जाए तो हेयर वॉश कर लें। ये हेयर मास्क आपके बालों को मॉइस्चराइज करने, हेयर फॉल से लड़ने और डैंड्रफ की समस्या को ठीक करने में मदद करेगा। बालों की ग्रोथ बढ़ाने के लिए मेथी बहुत ही ज्यादा फायदेमंद होती है। इसे बनाने के लिए तुलसी की पत्तियां- 1/2 कप, मेथी पाउडर- 2 चम्मच, मेथी का पानी- जरूरत अनुसार मिलाकर पेस्ट तैयार कर सकते हैं। जो आपके बालों को मजबूत बनाने में मददगार साबित होगा।
