स्पोर्ट्सः साउथ अफ्रीकी ऑलराउंडर कॉर्बिन बॉश ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) खेलने के लिए पाकिस्तान की सुपर लीग छोड़ने का फैसला किया है। उन्हें मुंबई इंडियन ने इस सीजन के लिए अपनी स्क्वॉड में शामिल किया है। बॉश के फैसले से नाराज पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB ) ने उन्हें कानूनी नोटिस भेजा गया है। कॉर्बिन पर कॉन्ट्रैक्ट नियमों के उल्लंघन का आरोप है। PCB ने कॉर्बिन से कहा है कि वे अपने फैसले पर जवाब दें।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) की फ्रेंचाइजियों को और विदेशी खिलाड़ियों के PSL छोड़ने का डर सता रहा है। फ्रेंचाइजियों का मानना है कि अगर बॉश पर PCB कोई कानूनी करवाई नहीं करता या सख्त कदम नहीं उठाता है तो भविष्य में और खिलाड़ी PSL के लिए साइन करने के बावजूद मौका मिलने पर IPL में जा सकते हैं। कारण यह है कि IPL दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग है। हर खिलाड़ी इसमें खेलना चाहता है। इसमें पैसे भी PSL की तुलना में ज्यादा मिलते हैं।