बॉलीवुड: भारत का नंबर 1 रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ जल्द शुरु होने वाला है। 24 अगस्त से यह जियो हॉटस्टॉर और कर्लस पर आएगा। ऐसे में फैंस शो को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। फैंस यह जानने के लिए बहुत ही बेकरार हैं कि इस बार बिग बॉस के घर में कौन-कौन से सितारे नजर आएंगे। शो के कंटेस्टेंट्स की लिस्ट भी सामने आ चुकी है। इस लिस्ट में सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर आवेज दरबार का नाम भी सामने आ गया है।
बिग बॉस 19 में नजर आएंगे आवेज दरबार
लेटेस्ट रिपोर्ट्स की मानें तो कंटेंट क्रिएटर, डांसर आवेज दरबार भी इस साल बिग बॉस 19 में नजर आएंगे। शो के लिए उनका नाम कंफर्म है हालांकि आवेज ने या फिर मेकर्स ने अब तक इन रिपोर्ट्स को कंफर्म नहीं किया है। आवेज यदि बिग बॉस में आएंगे तो वो शो में अपनी चार्मिंग और ह्यूमरस पर्सनैलिटी से तड़का लगाएंगे। इंफ्लुएंस होने के तौर पर उनको कंटेंट की काफी समझ है। उन्हें यह अच्छे से पता है कि ऑडियंस क्या देखना चाहती है। उनका मजाकिया अंदाज शो को अच्छी टीआरपी देगा। इसके अलावा वो बहुत अच्छे डांसर भी हैं। ऐसे में वह शो में अपने डांस के साथ धमाल मचाएंगे।
सलमान से है आवेज का खास कनेक्शन
आवेज दरबार बिग बॉस 7 की विनर और एक्ट्रेस गौहर खान के देवर भी हैं। वो मशहूर म्यूजिशियन इस्माइल दरबार के बेटे हैं। सलमान खान की फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ में इस्माइल दरबार म्यूजिक डॉयरेक्टर के तौर पर नजर आ चुके हैं। इसके अलावा उनका सलमान खान से भी बहुत अच्छा बॉन्ड है।
‘बिग बॉस 19’ 24 अगस्त से आने वाला है। शो कलर्स के अलावा ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर भी आएगा। इस शो की थीम इस बार राजनीति से इंस्पायर्ड है। शो में घरवालों की सरकार चलेगी। बताया जा रहा है कि इस बार शो में ‘बिग बॉस’ नहीं बल्कि घरवाले ही सारे फैसले लेंगे। सलमान खान के इस शो में पॉलिटिकल ड्रामा देखने को मिलेगा। ऐसे में फैंस के लिए यह शो बहुत ही मजेदार होने वाला है।