नई दिल्ली: भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी राहुल द्रविड़ के बेटे की अब टीम इंडिया में एंट्री हो गई है। राहुल के बेटे समित ऑलराउंडर हैं और उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय अंडर-19 टीम में जगह मिली है।
ऑस्ट्रेलिया की अंडर-19 टीम सितंबर-अक्टूबर में भारत दौरे पर आएगी और मल्टी फॉर्मेट सीरीज खेलेगी जिसके लिए बीसीसीआई ने शनिवार को टीमों का एलान किया। इस टीम में समित द्रविड़ को इसमें जगह मिली है। समित को वनडे और चार दिवसीय मैचों के लिए चुनी गई टीम में जगह मिली है।
राहूल द्रविड़ के बेटे समित द्रविड़ को भारतीय अंडर-19 टीम में पहली बार जगह मिली है। वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सितंबर और अक्टूबर में मल्टी-फॉर्मेट घरेलू सीरीज खेलते नजर आएंगे। राहुल द्रविड़ के बेटे समित फिलहाल कर्नाटक के महाराज टी20 ट्रॉफी मैसूरू वॉरियर्स टीम का हिस्सा हैं।