चंडीगढ़: यूटी में जहां लोगों के घरों से सोना-चांदी, पैसे या फिर घरों के बाहर खड़े वाहन चोरी की घटनाएं सामने आई थीं, वहीं अब चोरों के निशाने पर डस्टबिन है। जी हां, वहीं डस्टबिन जिसमें घरों का कूड़ा डाला जाता है। ऐसी ही घटना चंडीगढ़ में सामने आई है और यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई।
जानकारी के अनुसार यह घटना सेक्टर -36 की है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। वीडियो में दिखाई दे रहा है की सफेद रंग की एक्टिवा पर सवार होकर दो युवक हेलमेट पहन कर आते है। एक शख्स, जिसने सफेद रंग की शर्ट पहनी है, वह एक्टिवा चला रहा है और और दूसरा काले रंग की शर्ट वाला युवक बिना किसी खौफ के घर के गेट पर पड़ा डस्टबिन उठा कर मौके से एक्टिवा पर बैठ कर फरार हो जाता है।
फिलहाल इसकी शिकायत पुलिस में नहीं दी गई है, पर सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वही इस संबध में नगर निगम के सीनियर डिप्टी मेयर जसबीर सिंह बंटी ने बताया कि यह वीडियो देखकर वह खुद बड़े हैरान हैं कि चोर जो एक्टिवा पर आए हैं और कोठी के बाहर पड़ा डस्टबिन उठाकर ले जाते हैं।