भोपालः राजधानी भोपाल 20 दिसंबर से मेट्रो सिटी बन जाएगी। शनिवार को केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर और मुख्यमंत्री मोहन यादव मिलकर मेट्रो का उद्धाटन करेंगे। जिसके बाद आम जनता 21 दिसंबर से मेट्रो में सफर कर सकेगी। मेट्रो की शुरू होने से शहरवासियों के लिए सफर आसान होगा, लेकिन उन्हें मेट्रो का किराया थोड़ा ज्यादा देना पड़ेगा।
जानकारी के मुताबिक भोपाल के लोगों को दिल्ली, मुंबई, लखनऊ, जयपुर समेत अन्य मेट्रो शहरों की तुलना में अधिक किराया देना पड़ेगा। भोपाल मेट्रो कॉर्पोरेशन ने मेट्रो किराया तीन जोनों में विभाजित किया है। इस में कुल 9 स्टेशन हैं, जिसमें पहले दो स्टेशनों का किराया 20 रुपए है। भोपाल मेट्रो में यात्रा की शुरुआत 20 रुपए से होगी और स्टेशन-दर-स्टेशन किराया धीरे-धीरे बढ़ता चला जाएगा। किराया 20 रुपए रुपए से शुरू होगा। फिर तीसरे से पांचवे स्टेशन तक 30 रुपए और छठवें से आठवें स्टेशन तक 40 रुपए तक बढ़ जाएगा।
मेट्रो प्रबंधन ने स्पष्ट किया है कि फिलहाल किसी प्रकार की शुरुआती छूट लागू नहीं की जाएगी। इस कारण भोपाल मेट्रो का न्यूनतम किराया दिल्ली, मुंबई और लखनऊ जैसे शहरों की तुलना में अधिक है।
मेट्रो ट्रेन में यात्रियों की कुल क्षमता लगभग 980 है। तीन कोच वाली एक ट्रेन में सीमित बैठने की व्यवस्था है, जबकि अधिकांश यात्री खड़े होकर सफर करेंगे। कोचों में ऑटोमैटिक दरवाजे, डिजिटल डिस्प्ले, ऑडियो अनाउंसमेंट और मोबाइल चार्जिंग पॉइंट उपलब्ध हैं। हर स्टेशन पर ट्रेन करीब 2 मिनट रुकेगी।