नई दिल्ली: साउथ सिनेमा से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहा न्यायमूर्ति हेमा समिति की रिपोर्ट सामने आने के बाद साउथ सिनेमा से लगातार चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं । हाल ही में एक अभिनेत्री ने मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता सिद्दकी पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। इन आरोपों के बाद सिद्दीकी ने एसोसिएशन ऑफ मलयालम मूवी आर्टिस्ट (AMMA) के अपने जनरल सेक्रेटरी के पद से इस्तीफा दे दिया है।
Tollywood Big Update: Famous actor Siddique quits AMMA post#Tollywood #Bigbreaking #Famous #actor #Siddique #AMMA #post #viralnews #follow #encounterindia #Telegram #TrainAccident #Rahul_Gandhi #TwitterX pic.twitter.com/bu8dAvJzPt
— Encounter India (@Encounter_India) August 25, 2024
अभिनेत्री रेवाती संपत ने सीनियर एक्टर सिद्दकी पर आरोप लगाया था कि जब उन्होंने इंडस्ट्री में कदम रखा था, तब सिद्दीकी ने उनके साथ रेप किया था। अभिनेत्री ने अपने बयान में कहा था- ‘जब मैं बच्ची थी, मैं बड़े सपने लेकर फिल्म सेक्टर में आई थी। उन्होंने मुझे एक होटल रूम में ये कहकर बुलाया कि उन्हें एक फिल्म प्रोजेक्ट को लेकर बात करनी है। मैं सिर्फ प्रोफेशनल अप्रोच के साथ उनसे मिली। लेकिन, उसने मुझे अपने जाल में फंसाया और मुझे सेक्शुअली अब्यूज किया। मेरा रेप हुआ, उसने मेरे साथ मारपीट भी की ‘। वह एक नंबर का क्रिमिनल है और उसने मेरी कुछ दोस्तों के साथ भी यही हरकत की थी।
ये आरोप हेमा समिति की रिपोर्ट जारी होने के बाद सामने आए हैं, जिसने फिल्म उद्योग में बड़े पैमाने पर यौन शोषण का खुलासा किया था। रिपोर्ट में कहा गया है कि मलयालम फिल्म उद्योग में यौन उत्पीड़न की संस्कृति की जड़ें बहुत पुरानी हैं।