ऊना/सुशील पंडित: जिला ऊना जिला के उपमंडल हरोली के अंतर्गत आते धर्मपुर गांव में एक ऐसी चोरी सामने आई है जिसे सुनकर सभी लोग हैरान हैं। क्योंकि सात बिजली के खंभे तार सहित चोरी कर लिए गए जिससे लोगों में दहशत का माहौल है। एक सप्ताह के भीतर दो बार बिजली के खंभों से तारें चोरी होने की घटना के बाद एक तरफ जहां बिजली बोर्ड को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है, वहीं दूसरी तरफ स्थानीय किसानों का भी काफी नुकसान होने का अंदेशा लगाया जा रहा है। बिजली बोर्ड की तारों के अतिरिक्त एक किसान के यहां से मोटर और बैटरी भी चोरी करने की घटना सामने आ चुकी है।
स्थानीय किसानों ने बताया कि 25 जुलाई की रात को भी करीब 7 विजली के खंभों से तारें चोरी कर ली गई थीं। वही मंगल और बुधवार की मध्यरात्रि भी अज्ञात चोरों ने दोबारा 11 अन्य खंभों से तारें चोरी कर ली है। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में उनका अपना पंप हाउस सिंचाई के लिए लगाया गया है और इस पंप हाउस के ताले तोड़कर भी मोटर और बैटरियां चोरी की गई।
किसानों ने कहा कि एक हफ्ता पहले हुई चोरी के बाद किसान इस उम्मीद में थे कि बिजली बोर्ड के कर्मचारी जल्द इन 7 खंभों पर नई तारें डालकर सप्लाई को बहाल करेंगे, लेकिन शातिर चोरों ने 11 अन्य खंभों से भी तार चोरी कर ली है। डीएसपी हरोली मोहन रावत का कहना है कि बिजली विभाग के अधिकारी की शिकायत के आधार पर पुलिस ने इस घटना को लेकर केस दर्ज किया है। इन शातिरों की धरपकड़ के लिए आसपास के क्षेत्रों से सीसीटीवी फुटेज को भी चेक करने का काम किया जा रहा है और जल्द ही चोरों को बेनकाब किया जाएगा।