कपूरथला: जिले के थाना ढिलवां क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव रायपुर अराइंया में चोरों ने एक किराने की दुकान को अपना निशाना बनाया है। इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल बन गया है। दुकान के मालिक बलजिंदर सिंह पुत्र सुरजन सिंह ने बताया कि सुबह करीबन 8 बजे अपनी दुकान पर आए तो देखा कि दुकान के शटर के ताले टूटे हुए थे।
जब उन्होंने शटर उठाकर दुकान के अंदर जाकर सामान की जांच की। काउंटर के दराज से करीबन 12-15 हजार रुपये की नकदी गायब मिली। इसके अलावा कूल-लिप के पैकेट, लाइटर, सिल्वर, पेपर सहित कई अन्य सामान भी चोरी हो चुका था।
पीड़ित दुकानदार ने कहा कि घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दे दी गई है। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरु कर दी है। पुलिस का कहना है कि आस-पास लगे हुए सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।