फगवाड़ाः होशियारपुर रोड स्थित दाना मंडी के बीएमएस खाद स्टोर पर चोरी की घटना सामने आई है। जहां चोरों ने देर रात सेंध लगाकर घटना को अंजाम दिया। घटना का दुकान मालिक को सुबह पता चला। मामले की जानकारी देते हुए दुकान मालिक साहिल शर्मा ने बताया कि जब वह सुबह दुकान पर आए तो देखा कि दुकान का शटर आधा टूटा हुआ था। जिसके बाद उन्होंने दुकान के अंदर जाकर देखा कि सामान बिखरा पड़ा था।
मामले की जानकारी देते हुए साहिल ने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि चोर भारी मात्रा में सामान चोरी करके फरार हो गए। चोर दुकान के अंदर से बैटरी, इनवर्टर, तिजौरी में से पैसे सहित जरूरी सामान लेकर फरार हो गए। साहिल के मुताबिक चोरी की वजह से उन्हें 50 से 60 हजार रुपये का नुकसान हो गया।
पीड़ित ने चोरी की सूचना पुलिस को दी। वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई। पुलिस ने पीड़ित के बयानों पर मामला दर्ज करके आगे की जांच शुरू कर दी है। पीड़ित दुकानदार ने प्रशासन से मांग की कि चोरों को पकड़ कर सख्त सजा दी जाए ताकि किसी दुकानदार का नुकसान न हो सके।